बबूसा 
देवराज चौहान सीरीज 
अनिल मोहन 

सदूर गृह से रानी ताशा, अपने राजा देव (देवराज चौहान) को वापस अपने ग्रह पर ले जाने के लिए पोपा (अन्तरिक्ष यान) में बैठकर पृथ्वी ग्रह पर आ पहुँची थी। परंतु राज देव के खास सेवक ‘बबूसा’ को ये बात रास नहीं आ रही थी। वो जानता था कभी रानी ताशा ने सदूर ग्रह पर राजा देव के साथ जबर्दस्त धोखा किया था और राजा देव को ग्रह के बाहर फिंकवा दिया था ऐसे में ‘बबूसा’ चाहता था कि राजा देव को वो वक़्त याद आ जाए, जिससे वो रानी ताशा के असली चेहरे को ठीक से समझ सकें।


Chapter 1