बबूसा और राजा देव
देवराज चौहान सीरीज
अनिल मोहन
आखिरकार ‘बबूसा’ ने राजा देव (देवराज चौहान) को ढूंढ ही लिया और उधर रानी ताशा पोपा (अंतरिक्ष यान) भी डोबू जाति के पास आ उतरा था। रानी ताशा राजा देव को वापस सदूर ग्रह पर ले जाने के लिए उतरा था। रानी ताशा राजा देव को वापस सदूर ग्रह पर ले जाने के लिए पृथ्वी ग्रह पर आई थी, परंतु विद्रोह पर उतरा बबूसा रानी ताशा के सामने दीवार बनकर खड़ा हो जाने की तैयारी कर रहा था।

0 Comments