बबूसा और सोमाथ

देवर चौहान-मोना चौधरी सीरीज 

अनिल मोहन  

पोपा सदूर ग्रह पर जा पहुंचा। सबने सदूर की धरती पर पांव रखा। तभी हालात ऐसे पलटने लगे कि किसी से कुछ कहते न बना। धरा (खुंबरी) पोपा से निकलकर तेजी से अपनी राह बढ़ गयी कि तभी डुमरा से उसकी मुलाकात हो गई। घटनाक्रम बहुत तेजी से घूमा और धरा अपने गुप्त ठिकाने पर जा पहुँची थी जहाँ ताकतों ने अपने साये फैला रखे थे और डुमरा की पवित्र शक्तियां उस जगह को तलाश कर पाने में असफल रही थीं। धरा का अपने असली रूप खुंबरी को जीवित करना और आगे जो भी हुआ वो बेहद रोमांच से भरा हुआ था।  

Chapter 1

Chapter 2

Chapter 3

Chapter 4

Chapter 5

Chapter 6

अगला भाग: बबूसा और खुंबरी