बबूसा और खुंबरी
देवराज चौहान-मोना चौधरी सीरीज 
अनिल मोहन 

दोलाम खुंबरी की चाहत की आड़ में ताकतों का मालिक बनना चाहता था और ये तभी हो सकता था, जब खुंबरी न रहे। सबसे बड़ी ताकत ठोरा ने स्पष्ट कह दिया था कि उसके और खुंबरी के बीच कोई ताकत दखल नहीं देगी, ये उसका और खुंबरी का व्यक्तिगत मामला है। ऐसे में हालात ये बन गए कि दोलाम, खुंबरी को खत्म करने की योजना बना रहा था। और खुंबरी, दोलाम को मौत देने के लिए रास्ता तैयार कर रही थी।


Chapter 1