बलि मोना चौधरी की
मोना चौधरी सीरीज 
अनिल मोहन 

यूँ ही शुरू हुआ छोटे-से बच्चे को लेकर सारा मामला

और बढ़ते – बढ़ते कदम, मौत के दरवाजे तक जा पहुंचे

मोना चौधरी ऐसी फंसी थी कि उस कैद से निकल पाना असंभव हो गया था। तांत्रिक गौणा ने चालाकी से मोना चौधरी की बली चढ़ा देनी थी अगर ठीक मौके पर राधा ने उसका साथ न दिया होता।