क्यूब

पहली कक्षा में, प्रोफेसर लूसी लैन कल्प को कक्षा से बाहर निकाल देती हैं। कल्प पुस्तकालय जाकर खुद से अध्ययन करता है। वह कुछ अलौकिक शक्ति अवशोषण से संबंधित किताबें उठाता है। अध्ययन करते समय, उप प्रधानाचार्य एवा लुईस पुस्तकालय के बाहर से कल्प को देखती हैं और पुस्तकालय के अंदर जाती हैं।

'कल्प, तुम यहाँ क्या कर रहे हो? तुम्हें इस वक्त अपनी कक्षा में होना चाहिए।' -एवा ने कहा।

'गुड मॉर्निंग प्रोफेसर, ऐसा नहीं है कि मैं कक्षा में नहीं जाना चाहता हूँ, बल्कि कुछ शिक्षक हैं जो मुझे पढ़ाना नहीं चाहते। इसलिए, उन्होंने मुझे क्लास से बाहर निकाल दिया है।' -कल्प ने कहा।

'क्या, तुम मेरे साथ चलो।' -एवा गुस्से में यह कह कर कल्प को उसकी क्लास में लेकर जाती है।

'लुसी, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आप कल्प को क्यों नहीं पढ़ाना चाहती हैं?' -एवा ने पूछा।

'प्रोफेसर एवा, ऐसा नहीं है कि मैं इसे पढ़ाना नहीं चाहती हूँ, बल्कि इस कक्षा के छात्र इसके साथ पढ़ना नहीं चाहते हैं। छात्र इसके आस-पास सुरक्षित महसूस नहीं करते और मैं एक छात्र की वजह से दूसरे छात्रओँ की पढ़ाई का नुकसान नहीं करना चाहती।’ -लूसी लैन ने शांत भाव से सम्मान पूर्वक कहा।

'जिन छात्रों को कल्प से दिक्कत है, वे खड़े हो जाएँ।' -एवा ने जोर से कहा।

सबसे पहले, एक कुलीन वर्ग का लड़का खड़ा होता है और फिर पूरी कक्षा खड़ी हो जाती है, सिवाय केविन और ऐलिस के।

'प्रोफेसर, जैसा कि आप देख सकती हैं, यदि आपको कोई समस्या है तो कृपया आप प्रधानाचार्य जी से शिकायत कीजिए।' -लूसी लैन ने शांति भाव से कहा।

एवा कल्प के साथ कक्षा से बाहर निकलती हैं।

‘तुम मेरे साथ चलो कल्प।’ -एवा ने कहा।

'प्रोफेसर, मेरी अगली कक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है और प्रोफेसर बार्टोल जी को मुझसे कोई समस्या नहीं है।' -कल्प ने कहा।

ठीक है कल्प, मैं इस बारे में प्रधानाचार्य जी से जरूर बात करूँगी और मुझे यकीन है कि वो इस पर जरूर कोई ना कोई कार्रवाई करेंगे।' -एवा ने कहा।

‘धन्यवाद प्रोफेसर।’ -कल्प ने कहा।

अलार्म की घंटी बजती है और दोनों वहाँ से चले जाते हैं।

कल्प अपनी कक्षा में जाता है। जब वह कक्षा में प्रवेश करता है, तब छात्र उसे गंदा खून कह कर चिढ़ाते हैं। वह अपनी सीट पर जाकर बैठता है।

'क्या प्रोफेसर एवा प्रधानाचार्य जी से शिकायत करेंगी?' -केविन ने पूछा।

'हाँ, उन्होंनें कहा है कि वह प्रधानाचार्य जी को सब बताएँगी।' -कल्प ने कहा।

'यह अच्छा है, इसके बाद सभी प्रोफेसर को तुम्हें पढ़ाना होगा।' -केविन ने कहा।

तभी प्रोफेसर बार्टोल कक्षा में आते हैं और सब चुप हो जाते हैं।

कुछ कक्षाओं के बाद शारीरिक और युद्ध की कक्षा शुरू होती है। उस कक्षा में हर कोई कल्प को निशाना बनाने की कोशिश करता है, लेकिन कल्प सभी को हरा देता है। इसलिए अब वे केविन को निशाना बनाना शुरू करते हैं और इसकी वजह से केविन को इतनी चोटें आती हैं कि उसका पूरा शरीर दर्द करने लगता है।

'केविन, क्या तुम ठीक हो? कल्प, केविन को अस्पताल ले जाओ।' -सैम्युल ने कहा।

'ठीक है सर।' -कल्प ने कहा और उसे अस्पताल ले जाता है। अन्य छात्र उन पर हंस रहे हैं। ऐलिस आकर कल्प की मदद करती है।

'मुझे पता था कि ऐलिस मेरी मदद करने जरूर आएगी, आह्ह!' -केविन ने कहा।

'ऐलिस, हमारी मदद मत करो, नहीं तो वे सभी तुम्हें भी निशाना बनाना शुरू कर देंगे।' -कल्प ने कहा।

'उन्हें जो करना है करने दो। मैं इस बेवकूफ की तरह कमजोर नहीं हूँ।' -ऐलिस ने कहा।

'यार सच में, कम से कम मेरे सामने तो मेरी बेज़्जती मत करो। आह्ह, ऐलिस कृपया मुझे हल्के हाथों से पकड़ो।' -केविन ने कहा। वे केविन को अस्पताल ले जाते हैं।

केविन को अस्पताल में छोड़ने के बाद, ऐलिस अपनी अगली कक्षा में वापस चली जाती है और कल्प पुस्तकालय चला जाता है, क्योंकि वह जानता है कि अगले प्रोफेसर भी उसे कक्षा से बाहर निकाल देंगे।

पुस्तकालय में, कल्प उस व्यक्ति के बारे में पढ़ना शुरू करता है जिसने राजधानी, ट्रेन और कार का निर्माण किया था और वह विश्व विध्यालय के 21वें प्रधानाचार्य भी थे। यहाँ उनके बारे में एक पूरी किताब है। वह एक कुलीन वर्ग के व्यक्ति थे और उनका नाम मार्टिन लूथर है।

'उनका जन्म एक निम्न कुलीन वर्ग के परिवार में हुआ था, लेकिन अपनी सारी रचनात्मकता और प्रतिभा के कारण वे एक महान जादूगर बन गए थे। उन्हें राजा से मान्यता प्राप्त हुई थी जिसके बाद वो एक उच्च वर्ग के कुलीन बन गए थे। उनकी मृत्यु जहर देने के कारण हुई थी।’ -कल्प ने पढ़ा।

'काश मैं उनसे मिल पाता और उनके बारे में और जान पाता।' -कल्प ने खुद से बात की।

फिर उसे एक स्तंभ दिखाई देता है।

'यह पहेली मार्टिन लूथर द्वारा दी गई है।' -कल्प ने पढ़ा। 'ये नं. बाइनरी कोड की तरह दिख रहे हैं।' -कल्प ने खुद से बात की।

'01000011, 01010101, 01000010, 01000101' -कल्प ने पढ़ा। फिर वो अपनी नोटबुक निकालता है। वह 2^n का उपयोग करता है और ASCII चार्ट के लिए सभी नं. ढूँढता है।

'67, 85, 68, 69. तो, यह C.U.B.E. होगा। CUBE' -कल्प ने लिखते हुए कहा।

'आखिर उन्होनें यह पहेली क्यों दी होगी, इस दुनिया में बाइनरी कोड के बारे में जानने वाला कोई भी नहीं है, क्या यह मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए एक संदेश है जो उसी दुनिया से आया है? निश्चित रूप से ऐसा ही होगा, लेकिन वो इस शब्द घन से मुझे बताना क्या चाहते थे।' -कल्प ने सोचा।

दिन बीत जाता है। वह केविन से मिलने के लिए अस्पताल जाता है।

'अब तुम कैसे हो?' -कल्प ने पूछा।

'मै अच्छा हूँ और मुझे अब छुट्टी मिलने वाली है।' -केविन ने कहा।

'अच्छा है, केविन मैं तुमसे यह कहना चाहता हूँ कि, मुझे लगता है कि हमें ऐसा करना चाहिए.... ।' -कल्प कुछ कहने की कोशिश करता है लेकिन केविन उसे टोक देता है।

'तुम कुछ मत कहो। मैं तुम्हें नहीं छोड़ रहा हूँ। तुम मेरे दोस्त हो, हम भाई हैं। अगर मेरे साथ कभी ऐसा होगा तो क्या तुम मुझे छोड़ दोगे?' -केविन ने कहा। कल्प और केविन एक दूसरे को गले लगाते हैं।

दोनों अपने कमरे में चले जाते हैं। कल्प अपने कमरे में प्रवेश करता है और देखता है कि उसके सारे कपड़े, उसकी किताबें, उसके गद्दे सहित सभी फटे हुए हैं और पूरे कमरे में फैले हुए हैं। यह देखने के बाद कल्प एक कोने की ओर भागता है और फर्श से एक लकड़ी की प्लेट हटा कर पैसों का एक थैला निकालता है।

'भगवान का शुक्र है!' -कल्प ने राहत में कहा।

'यह निश्चित रूप से उन कमीनों द्वारा किया गया है।' -कल्प गुस्से में यह कह कर राल्फ के कमरे में जाता है।

वह राल्फ को गलियारे में देखते ही उसका कॉलर पकड़ लेता है।

'तुमने ऐसा क्यों किया?' -कल्प ने गुस्से में कहा।

राल्फ ने कल्प को पीछे धकेल दिया।

'अपने गंदे हाथों को देखो, गंदे खून।' -राल्फ ने कहा।

'और तुम्हारा क्या मतलब है, मैंने क्या किया है। मुझे नहीं पता कि तुम किस बारे में बात कर रहे हो।' -राल्फ ने मुस्कुराते हुए कहा।

'यहाँ क्या हो रहा है?' -जोश ने आकर पूछा।

'सर, राल्फ ने मेरे कमरे में आकर मेरे कपड़े, किताबें और कंबल फाड़ दिये हैं।' -कल्प ने राल्फ की ओर देखते हुए कहा।

'राल्फ, क्या तुमने ऐसा किया है?' -जोश ने सरलता से पूछा।

'नहीं सर, मैं ऐसा कैसे कर सकता हूँ?' -राल्फ ने कहा।

'कल्प सुना तुमने, राल्फ ने यह नहीं किया हैं।' -जोश ने कहा।

'सर, वह क्या था? अगर आप इससे इतनी सरलता से पूछेंगे तो ये सच कैसे बताएगा।' -कल्प ने कहा।

'अब, तुम मेरे फैसले पर सवाल उठा रहे हो। अगर तुम्हारे पास कोई सबूत है कि ये सब राल्फ ने किया है तो मुझे दिखाओ।' -जोश ने गुस्से में कहा।

'नहीं सर, लेकिन... ।' -कल्प ने धीमी आवाज में कहा और जोश उसे टोक देते हैं।

'अपना मुँह बंद रखो और दूसरों पर इल्जाम मत लगाओ। क्या तुम समझ गऐ?' -जोश ने गुस्से में कहा।

'हाँ, सर।' -कल्प ने कहा।

'ऑफिस से एक नया गद्दा ले लो और किताबों और कपड़ों के लिए उप प्रधानाचार्य को आवेदन लिख दो।' -जोश ने कहा।

'ठीक है सर।' -कल्प ने कहा और फिर जोश वहाँ से चले जाते हैं।

'तुम सही थे कल्प, वो सब मैंने ही किया था। तुम्हें पता है, मैं ये सब दोबारा भी करूँगा। तुम बहुत भाग्यशाली हो कि हम तुम्हें विश्व विध्यालय में नहीं मार सकते। देखते हैं तुम विश्व विध्यालय में कितने समय तक टीके रहते हो।' -राल्फ यह कह कर चला जाता है।

अगली सुबह, कल्प उप प्रधानाचार्य के कार्यालय जाता है। प्रोफेसर एवा का कार्यालय छोटा है। कार्यालय में पिछले शिक्षकों, छात्रों और मार्टिन लूथर की कुछ पेंटिंग लगी हुई है, एक टेबल, चार कुर्सियाँ और दो बड़ी काँच की अलमारियाँ हैं। एक कैबिनेट में, किताबें हैं और दूसरे में बैंगनी स्फेअर ओर्ब, ट्राफियाँ, कुछ अलग-अलग पत्थर और एक अनसुलझा 3*3 काँच का क्यूब है।

'प्रोफेसर, क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?' -कल्प ने पूछा।

'कल्प, अंदर आओ।' -एवा ने कहा।

'कल्प, मैंने प्रधानाचार्य से बात की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर वो इस मामले में कोई कार्रवाई करेंगे तो अन्य शिक्षक और कुलीन वर्ग के छात्र निश्चित रूप से परेशानी पैदा करेंगे और वो एक छात्र के लिए इतने सारे छात्रों और शिक्षकों को निष्कासित नहीं कर सकते हैं।' -एवा ने कहा और कल्प दु:खी हो जाता है।

'मुझे माफ करना कल्प, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती।' अवा ने दु:खी मन से कहा।

'कोई बात नहीं प्रोफेसर। वैसे, मैं इसके लिए यहाँ आया हूँ।' -कल्प ने एवा को एक आवेदन पत्र दिया।

एवा आवेदन पत्र को पढ़ कर क्रोधित हो जाती हैं।

'कोई तुम्हारे कमरे में कैसे जा सकता है? क्या तुमने वार्डन को बताया है इस बारे में?' -एवा ने पूछा।

'हाँ प्रोफेसर, लेकिन ऐसा लगता है वो इसकी जाँच नहीं करना चाहते कि ऐसा किसने किया है।' -कल्प ने कहा।‘मुझे तुम्हारे लिए दु:ख हो रहा है। काश मैं तुम्हारे लिये कुछ कर पाती।’ -एवा ने कहा।

'कोई बात नहीं प्रोफेसर, आप पहले से ही मेरे लिए बहुत कुछ कर रही हैं।' -कल्प ने कहा।

'तुम एक अच्छे व्यक्ति हो। खैर, मैं शाम तक तुम्हारे कमरे में किताबें और वर्दी भेज दूँगी और नियमित कपड़ों के लिए क्या तुम्हारे पास पैसे हैं या वे भी चोरी हो गए हैं?' -एवा ने पूछा।

'नहीं प्रोफेसर, वे बच गए हैं। मैंने इन्हें कहीं और छिपा दिया था।' -कल्प ने कहा।

'ये अच्छा किया तुमने, तुम छात्रावास में खुली दुकानों से नए कपड़े खरीद सकते हो और मैं तुम्हारे रूम के दरवाजे का ताला ठीक करने के लिए किसी को भेजूँगी।' -एवा ने कहा।

'धन्यवाद प्रोफेसर।' -कल्प ने कहा और जैसे ही वह वहाँ से जाने वाला होता है, तभी उसे वहाँ एक काँच का क्यूब दिखाई देता है।

'प्रोफेसर, क्या मैं इसे देख सकता हूँ?' -कल्प ने क्यूब की ओर उंगली दिखाते हुए कहा।

'ये, हाँ, तुम देख सकते हो।' -एवा ने कहा।

कल्प अलमारी से क्यूब निकालता है।

'ये एक क्यूब है। ये क्यूब केवल पिछली दुनिया में मौजूद है। तो, उस पहेली में मार्टिन इस क्यूब का सुराग दे रहे थे।' -कल्प ने सोचा।

'क्या हुआ कल्प?' -एवा ने पूछा।

'कुछ नहीं प्रोफेसर, क्या मैं इस क्यूब को कुछ देर के लिए रख सकता हूँ?' -कल्प ने पूछा।

‘क्या तुम जानते हो, यह क्यूब पूर्व प्रधानाचार्य मार्टिन लूथर द्वारा बनाया गया था। वह एक प्रतिभा शाली व्यक्ति थे। उन्होंने यह क्यूब मेरे प्रोफेसर को इस संदेश के साथ दिया था कि इसे उस व्यक्ति को दें जो इसे हल कर सकता हो। लेकिन अब तक उन्हें ऐसा कोई नहीं मिला है। कुछ लोग इसे पूरा करने में सक्षम तो थे, लेकिन वे सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए। इसलिए उन्होंने यह क्यूब मुझे दे दिया है। यदि तुम इसे पूरा करने में सक्षम हो, तो यह तुम्हारा होगा।' -एवा ने कहा।

'प्रोफेसर, मैं इस क्यूब को हल करूँगा।' -कल्प ने उत्साह में कहा।

'ये तो अच्छी बात है, मुझे बताओ फिर जब तुम इसे पूरा करोगे।' -एवा ने कहा।

'ठीक है प्रोफेसर, धन्यवाद।' -कल्प यह कह कर वहाँ से चला जाता है।

रात्रि में कल्प चाँद की रोशनी में गद्दे पर लेटा हुआ क्यूब को हल कर रहा है। वह पूरे क्यूब को हल कर लेता है, फिर अचानक क्यूब ऊपर उड़ने लगता है और उसके अंदर से नीली रोशनी चमकने लगती है।

'क्या…! यह बहुत सुंदर है!' -कल्प ने कहा।

फिर क्यूब सवाल प्रकट करना शुरू कर देता है। 'जवाब लगभग हो सकते हैं। पहला सवाल, प्रथम विश्व युद्ध कब प्रारम्भ हुआ था?' -प्रोजेक्शन।

'ओह, तो इसके माध्यम से यह सुनिश्चित हो रहा है। अच्छा विचार है।' -कल्प ने सोचा।

'1918' -कल्प ने जवाब दिया।

'दूसरा सवाल, पृथ्वी पर कितने महाद्वीप हैं?' -प्रोजेक्शन।

‘सात।’ -कल्प ने जवाब दिया।

'तीसरा सवाल, लाइटिंग ट्रेन का असली नाम क्या है?' -प्रोजेक्शन।

'बुलेट ट्रेन।' -कल्प ने जवाब दिया।

'चौथा सवाल, आप किस देश से हैं?' -प्रोजेक्शन।

'भारत।' -कल्प ने जवाब दिया।

'पाँचवा सवाल, आपका नाम क्या था?' -प्रोजेक्शन।

'मेरा नाम क्या था...' कल्प ने सोच कर कहा, 'कुलदीप।'

'बधाई हो, आपने सही जवाब दिया है। अब, क्यूब पर अपना खून गिराओ।' -प्रोजेक्शन।

'खून गिराओ, ठीक है।' -कल्प ने खुद से बात किया और फिर वह अपनी तलवार से उंगली पर एक बहुत छोटा सा चीरा लगाता है और खून को क्यूब पर गिराता है।

फिर कल्प का शरीर क्यूब के अंदर चला जाता है।

क्यूब के अंदर कुछ भी नहीं है, कल्प को केवल सफेद रंग दिखाई देता है, जैसे आकाश और जमीन सफेद रंग में मिल गऐ हैं। यह जगह अंतहीन है, तभी अचानक एक चालीस साल के आदमी जमीन से बाहर आते हैं, उन्होनें सफेद लबादा पहना हुआ है, उनके सुनहरे छोटे बाल और छोटी दाढ़ी है और वह मार्टिन लूथर है।

'नमस्ते कल्प या मैं तुम्हें कुलदीप कहूँ।' मार्टिन कहते हैं।

'नमस्ते प्रोफेसर मार्टिन, आप विश्वास नहीं कर सकते कि मैं अब कितना खुश हूँ।' -कल्प ने कहा।

'तो क्या आप मरे नही हैं बल्कि इस क्यूब में रह रहे हैं?' कल्प ने पूछा और फिर वे दोनों साथ-साथ चलने लगते हैं।

'नहीं, मैं मर चुका हूँ। मैंने इस क्यूब में अपनी आत्मा का एक छोटा सा टुकड़ा छोड़ा है। अब मैं तुमसे मिला हूँ, इसलिए अब मैं अपने एक नए शरीर में वापस जा सकता हूँ।’ -मार्टिन ने कहा।

'तो यह हमारी पहली और आखिरी मुलाकात होगी।' -कल्प ने निराश होकर कहा।

'तो, तुम मुझे अपने पिछले जीवन के बारे में कुछ बताओ?' -मार्टिन ने पूछा।

'मैं एक अनाथ था और सबसे कम उम्र का वैज्ञानिक बन गया था। मैं एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, जब मैंने वह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया तो मेरे एक सहकर्मी, जिसका नाम आदर्श शाह था, उसने मुझे मार डाला। मैं सत्ताईस साल की उम्र में मर गया था और वह साल 2030 था।' -कल्प कर ही रहा था लेकिन मार्टिन बीच में बोलते हैं।

'आदर्श शाह, मैंने यह नाम सुना है। रुको, क्या तुम उस आदर्श शाह के बारे में बात कर रहे हो जिसने टेलीपोर्टेशन डिवाइस बनाया था? -मार्टिन ने चौंकते हुए पूछा।

'वह टेलीपोर्टेशन डिवाइस मैंने बनाया था और जब मैं सफल हो गया, तो उसने मुझे मार डाला था। इसलिए, उसने सारा श्रेय खुद ही ले लिया।' -कल्प ने थोड़े गुस्से में कहा।

'वह शापित उपकरण तुमने बनाया है।' -मार्टिन ने कहा।

'शापित उपकरण? इससे आपका क्या मतलब है?' -कल्प ने पूछा।

'हाँ, वह उपकरण ही तीसरे विश्व युद्ध का कारण था और पृथ्वी से लगभग 80% आबादी खत्म हो गई थी।' -मार्टिन ने कहा और इसे सुन कर कल्प हैरान हो जाता है।

'मैंने वह उपकरण मानवता के बेहतर भविष्य के लिए बनाया था। मैंने सोचा ही नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है।' -कल्प ने उदास स्वर में कहा।

'हाँ, कभी-कभी हम जो सोचते हैं वैसा नहीं होता है।' -मार्टिन ने कुछ सोचते हुए कहा।

'तो, आपकी कहानी क्या है?' -कल्प ने पूछा।

'मेरा नाम किम यौंग था, मैं दक्षिण कोरिया में रहता था। मैं एक आर्किटेक्ट था। मेरी मृत्यु चालीस वर्ष की आयु में हुई थी। जब युद्ध शुरू हुआ तब मेरी पत्नी गर्भवती थी और सरकार ने मुझे लड़ने के लिए बुलाया था। मैंने सोचा था कि युद्ध कुछ ही दिनों में रुक जाएगा या अधिकतम एक महीना लग जाएगा, लेकिन इसमें दस साल लग गए और जब युद्ध रुका, तब मैंने सोचा कि आखिरकार अब मैं अपने परिवार से मिलूँगा, लेकिन जब मैं घर लौटा तब मुझे पता चला कि मेरा परिवार दस साल पहले ही मिसाइल हमले में मर गया था। मैंने जीने की इच्छा खो दी और फिर मैं भी उसी रात मर गया।' -मार्टिन ने कहा।

'मुझे माफ कीजिएगा, मेरी वजह से...' -कल्प ने कहा।

'नहीं, यह तुम्हारी गलती नहीं है। यह आदर्श की गलती थी। उसने वह उपकरण उत्तर कोरिया को बेच दिया था और उसके कारण, लगभग हर बड़ा देश स्वेच्छा से या बल पूर्वक युद्ध में शामिल हो गया।' -मार्टिन ने कहा।

'तो, फिर युद्ध किसने जीता था?' -कल्प ने पूछा।

'किसी ने भी नहीं जीता। हारने के बाद उन देशों के बचे लोगों ने आपसी समझौता कर युद्ध को रोक दिया और उन्होंने उस उपकरण को, हर बड़े हथियार को, परमाणु बम को और इससे संबंधित हर दस्तावेजों को नष्ट कर दिया।' -मार्टिन ने कहा।

'तो, तुम्हें यह कब एहसास हुआ कि तुमने पुनर्जन्म लिया है?' -कल्प ने कहा।

'जब मैं आठ साल का था, मेरा जन्म एक निम्न कुलीन वर्ग के परिवार में हुआ था और धन्यवाद मेरे पिछले जन्म के ज्ञान का जिसके कारण मैं सबसे प्रसिद्ध और सभी के बीच सम्मान पाने में सक्षम हो सका।' -मार्टिन ने कहा।

'और साथ ही, कुछ लोगों द्वारा नफरत के भी शिकार हुए थे।' -कल्प ने कहा।

'हाँ, मेरे परिवार की वृद्धि देखकर अन्य कुलीन वर्ग के परिवारों को नफरत होने लगी थी और उन्होंने मेरे सौतेले भाई का इस्तेमाल करके उसके द्वारा मुझे जहर दे दिया था। क्या तुम मेरे परिवार के किसी सदस्य को जानते हो? मेरा एक बेटा था और मुझे लगता है कि अब, उसका तुम्हारी उम्र के आसपास का एक बेटा या बेटी होगी।' -मार्टिन ने पूछा।

'नहीं, मुझे नहीं पता था लेकिन मैं उसकी तलाश करूँगा। क्या कुछ ऐसा है जो आप उसे बताना चाहते हैं?' -कल्प ने पूछा।

'यदि तुम उसे ढूँढ लोगे, तो उसे यह ऊर्जा पत्थर दे देना। इसकी मदद से वो 8 प्राथमिक चरण तक पार कर सकता है और उसकी अलौकिक शक्ति की अवशोषण वृद्धि भी बेहतर हो जाएगी। यह केवल तभी मददगार होगा जब उसने नारंगी चरण को पार नहीं किया होगा, क्योंकि नारंगी चरण के बाद यह उतना मददगार नहीं होगा, यह उसको केवल 2 या 3 प्राथमिक चरणों को पार करने में मदद करेगा।' - मार्टिन उस पत्थर को अपनी काली और बैंगनी रंग की जादुई अंगूठी से निकालते हैं। पत्थर नीले रंग का है।

'ठीक है, मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं उसे यह जरूर दूँगा।' -कल्प ने कहा।

'और उसे यह भी जरूर बताना कि, उसके दादाजी उससे बहुत प्यार करते हैं।' -मार्टिन ने कहा और कल्प मुस्कुराया।

'और यह जादुई अंगूठी तुम्हारे लिए है। अब केवल तुम ही इस अंगूठी को खोल सकते हो। दूसरों के लिए, यह सिर्फ एक साधारण अंगूठी होगी। इसमें कुछ सोने और चांदी के सिक्के, कुछ जादूई मंत्र और तलवार तकनीक की किताबें हैं।' -मार्टिन ने वह अंगूठी कल्प को दी।

'मैं एक बात पूछना चाहता हूँ, कि आपने इस क्यूब को इतनी अधिक अलौकिक शक्ति और विभिन्न स्पेस के साथ कैसे बनाया था? -कल्प ने पूछा।

'मैंने इसे नहीं बनाया है। मैनें केवल क्यूब का दूसरा हिस्सा बनाया है, क्यूब के अंदर एक गोलाकार आकार का पत्थर होता है। मैंने उस पत्थर को खोजा था और मुझे नहीं पता कि वह पत्थर बॉल किसने बनाया है, लेकिन इसकी मदद से मैं मजबूत हो सका क्योंकि यहाँ का एक महीना बाहर के एक दिन के बराबर होता है और यह गुरुत्वाकर्षण कक्ष के रूप में भी काम करता है जहाँ मालिक गुरुत्वाकर्षण को बढ़ा या घटा भी सकता है।' -मार्टिन ने कहा।

'यह एक सबसे शक्तिशाली हथियार है, आपने इसे मुझे क्यों दिया है? आप इसे अपने बेटे को दे सकते हैं।' -कल्प ने पूछा।

'यह एक शक्तिशाली हथियार है अगर किसी ने इसके बारे में लीक कर दिया। वही होगा जो धरती पर हुआ था। इसलिए मैंने इसे किसी को न देने का फैसला किया और इसे एक दर्पण क्यूब में छिपा दिया है। कुछ सवालों के साथ जिनका उत्तर पृथ्वी के लोग दे सकते हैं ताकि इस दुनिया में कोई भी इस घन के बारे में सच्चाई का पता न लगा सके। और मैं भी अपने जैसे किसी व्यक्ति से मिलना चाहता था।' -मार्टिन ने कहा।

'यदि कोई बुरा व्यक्ति पृथ्वी से आता और उसे यह क्यूब मिल जाता, तो क्या होगा?' -कल्प ने पूछा।

'तब तो मैंने उसे मार डाला होता क्योंकि जब तुम इस स्थान में प्रवेश करते हो, तो मैं तुम्हारे मन और तुम्हारे सोलह वर्षों के पूरे अतीत को पढ़ सकता हूँ। मैं तुम्हारे बारे में सब कुछ जानता हूँ।' -मार्टिन ने कहा।

'तो, अगर मैं बुरा आदमी होता, तो आप मुझे मार डालते।' -कल्प ने कहा।

'सही कहा तुमने।' -मार्टिन पैरों से गायब होने लगते हैं।

'लगता है, अब मेरा समय आ गया है।' -मार्टिन ने कहा।

'इन सभी चीजों के लिए आपका धन्यवाद प्रोफेसर।' -कल्प यह कह कर अपना सिर नीचे कर लेता है।

'अपना ख्याल रखना कल्प।' -मार्टिन यह कह कर गायब हो जाते हैं।

कल्प क्यूब से बाहर आकर क्यूब को जादुई अंगूठी के अंदर रखता है।