सनसनाता हुआ हैलिकोप्टर समुद्र के ऊपर कुछ क्षण तक उड़ता रहा फिर उससे उतरती रस्सी नज़र आई जिससे लटकती दो देह एक साथ जमी पर आराम से उतार दी गई| उनके उतरते हेलिकोप्टर वापस उड़कर चला गया| सुबह की सुहानी उजास की सरगोशी में गुंथी नमकीन हवा की खुमारी में एमी एबस्को के गले लग गई| 

“मैं बहुत खुश हूँ – तुमने गजब का सरप्राइज दिया |”

“ये समां ये वक़्त सब तुम्हारे नाम मेरी प्रिय एमी |” वह उसे अपने बंधन में और कसकर बांध लेता है, अब उसके लिए अपने बेसब्र दिल को रोक पाना मुश्किल हो गया, वह बेतहाशा उसे चूमने लगा था|

समुद्री हवा तेज हो चली, वे रेत पर एक दूसरे में खोए पड़े थे| उनकी देह पर चमकीली रेत के कण चटक धूप में मोतियों से चमक रहे थे| एक पल ऐसा आया जब एबस्को कुछ ज्यादा ही बेसब्र हो उठा तो एमी उसे चिढ़ाती हुई किनारे की ओर भागने लगी| एबस्को उसे पुकारता उसके पीछे पीछे भागा....उस पल रेतीले सुनसान किनारे उनकी हँसी की फुहारों से खिल उठे|

एमी की हँसी रुक ही नही रही थी वह किसी तरह से अपनी हंसी को दबाती उस प्यार भरे दिल को और तडपाना चाहती थी इसलिए जानकर किनारे से अन्दर की ओर पेड़ों के झुरमुट की ओर छुप गई| उसके कान में अभी भी एबस्को की बेचैन आवाज गूंज रही थी...वह कसकर हँसता चाहती थी पर किसी तरह होठों पर हथेली रखे अपनी हँसी को काबू किए रही|

“एबस्को..!”

उसके कंधे पर हाथ आते वह झट से चौंककर पीछे देखती है कि आखिर उसने उसे ढूंढ ही लिया, वह ऑंखें फाडे देखती रही वो कोई और था जिसका सपाट सफ़ेद चेहरा मानों खून निचुड़ा हो| उसकी ऑंखें हवा में टंगी थी...उस पल वह जितना जोर से चिल्ला सकती उससे कही अधिक चिल्लाकर उसके विपरीत दिशा में भागी, बेदम भागती भागती वह अचानक किसी कठोर चीज से टकराई, वह एबस्को था जो उसे अपनी कसरती मांसल में समेटे उससे पूछ रहा था –

“वापस आ गई न मेरे पास – |”

वह मुस्करा रहा था पर एमी ने जो अभी अभी देखा था उसकी दहशत से उसका सम्पूर्ण शरीर कांप रहा था|

“एबस्को – व – वो – वहां कोई है |”

वह उसकी नादानी पर हँस पड़ा, इतना की कुछ पल ठहरकर वह उसका चेहरा देखती हुई डरना भी भूल गई|

“तुम तो ऐसे डर रही हो ऐसे भूत देखकर आई हो ?” वह फिर हँस पड़ा|

इससे पहले की एमी कुछ प्रतिक्रिया करती किसी तेज आवाज पर एक ही दिशा पर दोनों का साथ में ध्यान जाता है|

“ये क्या है – भागो एमी |” बस एमी यही सुन पाई और दोनों एकसाथ जितना तेज भाग सकते थे, उससे कहीं तेज भागते हुए जंगल के अन्दर आ गए थे...समुद्र का किनारा उनसे दूर हो गया था| बहुत देर दमभर भागने के बाद किसी झाड़ी के नीचे दोनों कुछ पल राहत की साँस लेने के बाद अब एकदूसरे को देखते है| एबस्को  एमी के चेहरे को देख रहा था जहाँ कुछ समय पहले ढेर लावण्य मौजूद था अब वहां डर और दहशत के साए साफ़ साफ़ देखे जा सकते थे| उससे कुछ कहते न बना बस किसी तरह उसे संभाले वह अपने अन्दर ताकत भरता है|

कुछ पल बाद वह उठकर जाने ला उपक्रम करने लगता है तो एमी उसका हाथ पकडे उसे रोक लेती है तब उसकी ओर झुकता हुआ धिरे से वह कहता है – “मैं कहीं नही जा रहा – बस दिशा समझ रहा हूँ ताकि हम अपनी वैन तक पहुँच सके |” उसे नही पता कि  एमी ने कितना इस बात को समझा पर इस वक़्त उसके पास ज्यादा कुछ कहने को था नही|

वह उठकर सर उठाकर सूरज से दिशा का पता करता है कि कोई गुर्राहट की आवाज उसके कानों से टकराती है और फिर उसे सामने से चलती फिरती लाश से इन्सान दिखने लगता है, वह घबरा कर एमी का हाथ और कसकर पकड़ लेता है, वे दोनों धीरे धीरे कदम पीछे की ओर बढ़ाने लगते है कि एक धायं की आवाज आती है और वह लाश धप से उसकी नज़रों के सामने गिर पड़ती है| फिर सब कुछ इतना जल्दी जल्दी होता है कि दोनों समझ नहीं पाते कि कौन था उसके सामने खड़ा एक जिन्दा इन्सान को पूरी तरह से हथियारों से सुसज्जित उसको अपने साथ आने का इशारा करता किसी निश्चित दिशा में तेजी से जा रहा था, अब उसके साथ जाने के सिवा उन दोनों के पास कोई रास्ता नहीं था|

अगले कुछ पल बेतहाशा भागने के बाद वे दोनों देखते है कि वह किसी वैन के पास रुका अपने आस पास देखता हुआ उस वैन का लॉक दरवाजा अपनी रायफल के हत्थे से झटकता झट से उसके अन्दर जाता उन्हें भी उसके अन्दर आने का संकेत करता है| फिर उनके अन्दर आते वह दरवाजा बंद करता हुआ रायफल रखकर वही धम से बैठता जैसे सांस लेने लगता है|

तबसे परेशान एमी भी वही आंख बंद किए बैठ जाती है पर हैरान एबस्को उस अजनबी के पास खड़ा उसकी ओर देखता हुआ पूछता है – “क्या ये तुम्हारी वैन है ?”

वह न में सर हिला देता है|

“हाँ क्योंकि ये मेरी वैन है |”

“ठीक है तो आराम से बैठ जाओ |” अबकी वह बेरुखी से उसकी ओर बिना देखे कहता है|

“पहले ये बताओ – तुम कौन हो – और वो चीज क्या थी जिसे तुमने अपनी गन से शूट किया और मेरी वैन का ताला तुमने क्यों तोडा ?”

एक साथ इतने प्रश्न सुनते वह सर उठाकर अब उसकी नज़रों की ओर देखता हुआ बोलता है – “अच्छा मुझे पता नही था कि इसकी चाभी तुम्हारे पास है |”

वह जिस मजाकिया अंदाज में कहता है उससे एबस्को थोडा चिढ जाता है|

“तुम्हें ये सब मजाक लग रहा है ?”

“हाँ मजाक ही है क्योंकि तुम्हे नहीं पता कि तुम किस मुसीबत में फंसे हो और तुम वैन के ताले की फ़िक्र कर रहे हो ?” अबकी अजनबी ने उस पर तंज कसा जिससे एबस्को की मुट्ठियाँ कस गई|

तबसे उनको सुनती एमी को अब उनके बीच बोलना पड़ा –

“तुम जो कोई भी हो प्लीज़ हमे बताओं ये हो क्या रहा है ?”

अबकी तीनों बारी बारी से एक दूसरे का चेहरा देखते है फिर वह अजनबी बोलना शुरू करता है –

“मेरा नाम हैरी है और इतना जानलो इस वक़्त तुम लोग जोम्बिज से घिरे हो – |”

“जोम्बिज !!!!” दोनों की ऑंखें हैरानगी से बाहर ही निकल आई|

“हाँ – इस वक़्त पूरे आईलैंड में जोम्बिज का कहर टूट पड़ा है और हम तीनों के अलावा यहाँ कोई जिन्दा इन्सान नही है|” हैरी कहना जारी रखता है – “लेकिन तुम दोनों ऐसे सुनसान आइलैंड में कैसे आए ?”

अब एबस्को एमी की ओर देखता है फिर हैरी की ओर देखता हुआ कहता शुरू करता है – “मैं एबस्को और ये मेरी वाईफ एमी है – आज सुबह ही एमी से शादी करके उसे सरप्राइज देने इस आइलैंड में आया |”

सरप्राइज शब्द से शायद हैरी को हँसी आ गई थी पर किसी तरह से अपने चेहरे को सख्त किए उसकी बात सुनता रहा|

“मैं अक्सर एऐसी जगहों पर घूमता रहता हूँ जहाँ कोई नहीं जाता तभी एक बार मैं इस आइलैंड में आया था और जब एमी से शादी हुई तो मुझे लगा उसे सरप्राइज करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नही हो सकती पर जोम्बिज  - ऐसा कुछ तो मैंने सोचा ही नहीं – मैं  इससे पहले दो बार आ चुका हूँ पर  ऐसा कुछ भी नही देखा मैंने ?”

“हाँ क्योंकि ये अभी जगे है और ये बहुत डरने वाली बात है |”

“पर तुम यहाँ क्यों आए ?”

“मैं भी कुछ कुछ एक्सपलोलर की तरह हूँ और अपना काम खत्म करके चला जाऊंगा|”

तभी उन्हें लगा कि उनकी वैन कुछ हिलने लगी है, वह चुप एक दूसरे की ओर घबरा कर देखते है और वैन के कांच के पार का दृश्य देखते उनके पसीने छूट जाते है, उनकी वैन को कुछ जोम्बिज ने घेर रखा था और उसे हिला रहे थे| एमी की तो डरकर चीख ही निकलने वाली थी पर उससे पहले ही एबस्को उसे अपनी पनाह में समेट लेता है| हैरी जल्दी से अपने कमर में खुसी अन्य पिस्तौल एबस्को की ओर बढाकर इशारे में उसे दरवाजा खोलने को कहता है| एबस्को को कुछ समझ नही आ रहा था कि वे कारतूस से किसी मृत्य देह से कैसे लड़ेंगे? पर इस वक़्त वही था जिसका शायद दिमाग काम करा रहा था| वह दरवाजा खोलकर पीछे हट जाता है और हैरी अपनी पॉकेट से कोई चीज निकालकर बाहर की ओर फेंकता है जो वैन से कुछ दूर जाकर गिरती है, अब वैन के खुले दरवाजे से वे देखते है कि उस चीज से धुँआ सा उठ रहा है और सारे जोम्बिज उसे चारोंओर से घेरे थे यही सही मौका था जब हैरी के इशारे पर तीनों फुर्ती से बाहर की ओर भागते है|

भागते भागते वे सिर्फ एक धमाके की आवाज सुनते है| निश्चित रूप से वह बारूद था जिससे उसने उन्हें उड़ा दिया था| अब तीनों एक साथ भाग रहे थे| एबस्को उस जंगल को इतना अच्छे से नहीं जानता था पर हैरी जिस तरह से उनके आगे आगे जा रहा था वह जरुर रास्ता जानता था|

अगले ही पल वे किसी जगह थे, कोई अंडरग्राउंड जगह जिसके अन्दर वे तीनों प्रवेश कर गए| वहां अन्दर जाते एबस्को और एमी के दिमाग में ढेरों प्रश्न थे पर हैरी से वे  कुछ पूछते उससे पहले ही वह बोलता है – “तुम लोग ध्यान से चलना अब हम इसके पार जब निकलेंगे तो कुछ भी हो सकता है|” ये सुनते घबराहट की बूंदें पसीने के रूप में उनके माथे पर उभर आई|

वहां कोई लैब जैसा कुछ था जहाँ बड़े बड़े कांच के बॉक्स थे, यहाँ तहां बिखरे कुछ टूटे कुछ खुले...वे देखते है कुछ तरल सा चारोंओर बिखरा था, एमी उस तरल को ध्यान से देखती बोलती है – “ये तो फ्रोजन नाइट्रोजन है !”

“हाँ |” हैरी झट से हाँ कहता है|

“है क्या यहाँ ?”

तभी कुछ आवाज सुनते वे अपने कदम फिर तेज कर लेते है, तभी कोई एक जोम्बी ठीक उनके सामने आ जाता है तब हैरी उस पर अपनी पिस्तौल तान लेता है पर चलाता नही वह एबस्को को उसपर अपनी पिस्तौल चलाने को कहता है|

वह हुक्म सा सुनता ताबड़तोड़ चला देता है और उसके गिरते वे तेजी से उसे पार कर आगे बढ़ जाते है| आगे बढ़ते वे उसके पार एक पहाड़ी जगह पर आ गए थे| हैरी उन दोनों को उस पहाड़ी पर चढ़ने का संकेत देता है और खुद वही ठहर जाता है तो एबस्को एकदम से उसकी तरफ पलटता हुआ उसे पुकारता है पर जब उसकी पुकार पर वह उसकी नहीं सुनता तो उसके पास आकर उसे हिलाते हुए कहता है – “तुम क्यों नही चल रहे हमारे साथ ?”

“क्योंकि ये सिर्फ मेरा मिशन है |”

“मिशन !!!”

“हाँ इनको एक साथ यहाँ इकट्ठा होते मैं अपने अन्दर बम  बंधकर उनके बीच चला जाऊंगा और सब कुछ पल में खत्म हो जाएगा |”

उसकी सर्द आवाज का दर्द उसे अंतरस हिला देता है और वह उसकी ओर गौर से देखता हुआ पूछता है – “मुझे सच बताओ आखिर कौन हो तुम और अपनी जान देने में क्यों तुले हो ?”

“ये लैब थी जहाँ १०० करीब मुर्दा शरीर को फ्रोजन करके रखा गया था एक ऐसी साइंटिस्ट जो मानती थी कि एक दिन वह इन्हें जिन्दा करने का फार्मूला खोज लेगी पर उसके पागलपन में ये मौत का टीला तैयार हो गया और गलत फार्मूला से ये जोम्बिज बन गए – मुझे अब इन्हें खत्म करना है |”

“वो साइंटिस्ट कहाँ है अब ?”

“उस का कुछ दिन पहले रोड एक्सीडेंट हो गया और वो खुद मर गई – |”

एबस्को और एमी उसके चेहरे के तने भावों को देखते रह गए|

“वो मेरी माँ थी और तब मुझे पता चला कि इतनी प्यारी माँ इतना खतरनाक इरादा भी रखती थी – ये सरा सरा प्रकृति से खिलवाड़ था – मानव कको प्रकृति से खिलवाड़ का हमेशा बुरा नतीजा भुगतना पड़ता है - उन्होंने मेरे मृत पिता को भी यही रखा था – अब वक़्त है कि उनके बुरे किए को मैं सुधारूं |”

अब तक सच में जोम्बिज उस पहाड़ी के नीचे इकट्ठे होने लगे थे|

“कही वो ही तो तुम्हारे पिता नही थे जिनपर रायफल चलाने में तुम रुक गए और मुझे कहा |”

वह सिर्फ हाँ में सर हिला पाया| अब तब उस पहाड़ी की ओर वे साथ में बढ़ने लगे तो हैरी ने एबस्को को जल्दी करने को कहा|

“नहीं हम तुम्हें छोड़कर नहीं जाएँगे – कुछ और सोचो - जल्दी|”

हैरी इस बार पलके झपका कर उसकी ओर देखता है, कुछ पल में उसे एहसास हुआ कि उसकी माँ क्यों मृत देह को समेटना चाहती थी, क्या जिन्दा इन्सान की भावनाएं उनका मन उदोलित नही करती थी !!

अगले ही पल दोनों अपने कपडे उतारकर उसमे ढेर बारूद रखकर उन जोम्बिज की भीड़ की तरफ उछाल देते है| फिर पहाड़ी पार करते नीचे की ओर आते विशाल समुद उनका फिर बांह खोले स्वागत कर रहा था, जहाँ खड़ी मोटर बोट में वे तीनों सवार होते एक तेज धमाके की आवाज सुनते है|